Search

जमशेदपुर : पीपुल्स एकेडमी में सम्मानित किये गये आठवीं, नौवीं व मैट्रिक परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी उच्च विद्यालय में गुरुवार को झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित वर्ग दशम, नवम एवम अष्टम की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानि किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन के सनत महाराज थे. उन्होंने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हें सर्वोत्कृष्ट चरित्र के रूप में स्वयं को विकसित कर राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने इस कार्य के लिए मिशन के संकल्प को दोहराया. विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक प्रतिनिधि एसपी सिंह ने विद्यार्थियों के प्रयासों का सम्मान करते हुए उन्हें उत्तरोत्तर विकास करने की शुभकामना दी. समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विद्यासागर महतो एवं शिबाशीष चक्रवर्ती ने भी विद्यार्थियों को आशीष दिए. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-temperature-of-the-city-reached-42-degrees-silence-spread-on-the-streets/">चाईबासा

: 42 डिग्री पहुंचा शहर का तापमान, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व सम्मानित किये गये विद्यार्थी

  • वर्ग 10वीं : मरियम सागर कुजूर 84.4 ℅, जयंती पिंगुवा 84.2%, वर्षा गोप 81.2%, श्रुति एकता कुजूर 80,.2%.
  • वर्ग नवम : सोनाली कर्मकार, अपर्णा पोद्दार, पंकज कुमार, विशाल मुंडा, सपन महतो.
  • वर्ग अष्टम : आशुतोष कुमार, राधिका कुमारी, धनेश्वर पारेया, मुन्नी माझी ,सोनू टुडू.
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp